IANS

मेक्सिको में 43 अगवा छात्रों के लिए विरोध प्रदर्शन

मेक्सिको सिटी, 27 सितंबर (आईएएनएस)| मेक्सिको में चार वर्षो से लापता 43 छात्रों के लिए हजारों लोगों ने सड़कों पर निकलकर प्रदर्शन किया।

लापता छात्रों के अभिभावकों के प्रवक्ता फेलिप डी ला क्रूज ने बुधवार को समाचार एजेंसी ‘एफे’ को बताया, हम हमारा साथ दे रहे लोगों के प्रयासों को महत्व देते हैं क्योंकि यह बहुत ही जरूरी मांग है, यदि यह अभियान असफल रहता है तो बुरे लोगों की जीत होगी।

मेक्सिको सिटी के एंजेल ऑफ इंडीपेंडेंस मॉन्यूमेंट से बुधवार शाम को यह विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ और पासियो डी ला से होता हुआ जोकालो चौराहे पर समाप्त हुआा।

इस विरोध मार्च में छात्रों, शिक्षकों, मानवाधिकारों और अन्य लोगों ने हिस्सा लिया। इस दौरान प्रदर्शनकारी ‘वे उन्हें जिंदा ले गए थे और हमें वे जिंदा चाहिए’ के नारे लगा रहे थे।

गौरतलब है कि 26 सितंबर 2014 को अयाटजिनापा रूरल टीचर्स स्कूल के छात्रों को जबरन उठा लिया गया और इसी के बाद से वे लापता हैं।

यह अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है कि उन छात्रों के साथ क्या हुआ लेकिन सरकारी जांच में बताया कि इन छात्रों को स्थानीय कार्टेल को सौंप दिया गया था और बाद में उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close