IANS

क्रिप्टोमाइनिंग मालवेयर 86 फीसदी बढ़ा : मैकाफे

सैन फ्रांसिस्को, 26 सितम्बर (आईएएनएस)| पिछले साल की चौथी तिमाही से क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग मॉलवेयर की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। इस साल की दूसरी तिमाही में इसमें 86 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

वैश्विक साइबर सिक्योरिटी फर्म मैकाफे लैब्स की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। मंगलवार को जारी इस रिपोर्ट में कहा गया है कि हालांकि क्रिप्टोमाइनिंग मालवेयर, रैनसमवेयर की तुलना में कम सामान्य हैं, लेकिन एकाएक इसका खतरा तेजी से बढ़ा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि क्रिप्टोमाइनिंग मालवेयर के मुख्य लक्ष्य पीसी होते हैं, लेकिन अन्य डिवाइस भी इसका शिकार हो सकते हैं।

मैकाफे लैब्स एडवांस्ड थ्रेट रिसर्च टीम के प्रमुख वैज्ञानिक और वरिष्ठ मुख्य इंजीनियर क्रिस्टियान बीक ने कहा, कुछ साल पहले हम यह सोच भी नहीं सकते थे कि इंटरनेट राउटर्स, वीडियो-रिकार्डिग डिवाइस और अन्य इंटरनेट ऑफ थिंग्स डिवाइस क्रिप्टोमाइनिंग के प्लेटफार्म हो सकते हैं, क्योंकि उनके सीपीयू की क्षमता ऐसी गतिविधियों को सपोर्ट करने के लिए अपर्याप्त थी।

रिपोर्ट में कहा गया कि अब ऐसी डिवाइसों को संक्रमित करके भी मालवेयर हमले होने लगे हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close