आधार पर सर्वोच्च न्यायालय का फैसला ऐतिहासिक : नीलेकणि
बेंगलुरू, 26 सितम्बर (आईएएनएस)| आधार के प्रवर्तक और इन्फोसिस के सह-संस्थापक नंदन नीलेकणि ने बुधवार को सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत किया और कहा कि आधार के पक्ष में यह एक ऐतिहासिक फैसला है। नंदन नीलेकणि ने कहा कि आधार एक विशिष्ट पहचान परियोजना है।
आधार मामले में सर्वोच्च न्यायालय के पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ के फैसले के कुछ घंटे बाद नीलेकणि ने ट्वीट किया, आधार के पक्ष में यह एक ऐतिहासिक फैसला है। आधार एक विशिष्ट पहचान परियोजना है, जोकि राष्ट्र के विकास के लक्ष्यों के लिए महत्वपूर्ण है।
नीलेकणि यूनीक आईडेंडिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) के पहले चेयरमैन थे। वह इस पद पर 2009 से लेकर 2014 तक रहे।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की प्रमुख योजना में कई संशोधन किए गए।
नीलेकणि ने कहा, हमने विमर्श व परिचर्चा की लोकतांत्रिक प्रक्रिया के माध्यम से एक बेहतर और मजबूत आधार बनाया है।
उन्होंने कहा कि शीर्ष अदालत ने स्पष्ट रूप से आधार के मूल सिद्धांत को विधिमान्य ठहराया है।