IANS

सुब्बालक्ष्मी के 102वें जयंती समारोह में शामिल होंगे उपराष्ट्रपति

मुंबई, 26 सितम्बर (आईएएनएस)| उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू कर्नाटक संगीत की गायिका और भारत रत्न एम.एस. सुब्बालक्ष्मी की 102वीं जयंती के अवसर पर पूरे भारत से 50 युवा संगीतकारों को सम्मानित करेंगे।

एक अधिकारी ने बुधवार को कहा कि यह समारोह श्री षणमुखानंद फाइन आर्ट्स एंड संगीत सभा(एसएसएफएएसएस) की तरफ से षणमुखानंद हॉल में शुक्रवार को आयोजित किया जाएगा, जिसकी शुरुआत नेरुल स्थित एसआईईएस वेदपाठशाला के विद्यार्थियों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण से होगी।

पूरे भारत से चुने गए 50 छात्रों को तीन वर्षो के लिए विभिन्न क्षेत्रों जैसे कर्नाटक गायन, वायलिन, बांसुरी, नादस्वरम, मृदंगम, सरोद वीणा और हिंदुस्तानी संगीत गायन में एक लाख रुपये की फेलोशिप दी जाएगी।

अभी तक, एसएसएफएएसस ने 13 विभिन्न भारतीय संगीत की विधाओं में देश के 18 राज्यों के 103 कलाकारों को फेलोशिप प्रदान की है।

महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.वी. रॉव इस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे, जबकि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समारोह के ‘प्रमुख सम्मानित अतिथि’ होंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close