IANS
साइनोलॉजी ने नया सुरक्षा कैमरा एप लांच किया
नई दिल्ली, 26 सितम्बर (आईएएनएस)| ताइवान की प्रौद्योगिकी कंपनी साइनोलॉजी ने बुधवार को ‘सर्विलांस स्टेशन 8.2’ लांच किया।
यह एक नया सुरक्षा कैमरा एप है, जो फोन को आईपी कैमरा में बदल देता है। साइनोलॉजी इंक के उत्पाद प्रबंधक इवान चांग ने कहा, लाइव कैमरा और ब्रांड न्यू डिस्क स्टेशन कैम के संयोजन से ‘सर्विलांस स्टेशन’ अब मोबाइल युग में पहुंच चुके हैं, जो फोन को सुरक्षा कैमरा में बदल सकते हैं और इसके वीडियो रिकॉर्डिग के डीएस कैम से एक्सेस किया जा सकता है।
चांग ने कहा, स्मार्ट टाइम लैप्स, ड्युअल ऑथेंटिकेशन और आईपी स्पीकर्स के लिए सपोर्ट जैसे फीचर्स से ‘सर्विलांस स्टेशन’ प्रोजेक्ट-रेडी सोल्यूशन में बदल जाएंगे।
यह एप फिलहाल एप्पल स्टोर पर उपलब्ध है और अक्टूबर में गूगल प्ले स्टोर के लिए जारी किया जाएगा।