महिला फुटबाल : सैफ अंडर-18 चैम्पियनशिप के लिए तैयार भारतीय लड़कियां
नई दिल्ली, 26 सितम्बर (आईएएनएस)| भारतीय महिला फुटबाल टीम 28 सितम्बर से भूटान में शुरू होने वाली सैफ अंडर-18 चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
भारतीय टीम अपने नवनियुक्त कोच एलेक्स एम्ब्रोस के मार्गदर्शन में भूटान में होने वाली इस चैम्पियनशिप में हिस्सा लेंगी। भारतीय टीम ने हाल ही में पटियाला के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स (एनआईएस) में ट्रेनिंग हासिल की है।
कोच एम्ब्रोस ने थिम्पू रवाना होने से पहले कहा, हमने सैफ अंडर-18 चैम्पियनशिप के लिए कड़ी तैयारी की है जो कि लड़कियों के लिए सही है। टूर्नामेंट से पहले हमने खिलाड़ियों की एक सही टीम का चयन किया है।
भारतीय टीम की प्रमुख खिलाड़ियों में से एक जाबामनी टाडु का मानना है कि मौजूदा समय में उनके पास एक सर्वश्रेष्ठ युवा टीम है जो विपक्षी टीम पर शुरू से ही दबाव बना सकती है। टाडु अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं।
टाडु ने कहा, पटियाला में हमने शानदार अभ्यास किए हैं। अभ्यास के दौरान सभी खिलाड़ियों ने इसमें खूब मेहनत की है और मुझे उम्मीद है कि उनकी यह मेहनत मैदान पर रंग लाएगी। हमारा ऐसा मानना है कि मौजूदा समय में हम टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ टीम हैं जिससे हमें अच्छे परिणाम की उम्मीद है।
कोच एम्ब्रोस का मानना है कि यह टूर्नामेंट अगले महीने थाईलैंड में होने वाली एएफसी अंडर-19 चैम्पियनशिप के नजरिये से बेहद महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा, अगले महीने थाईलैंड में होने वाली एएफसी अंडर-19 चैम्पियनशिप के नजरिये से सैफ चैम्पियनशिप हमारे खिलाड़ियों के लिए एक अच्छा मौका है। यह टूर्नामेंट अंतर्राष्ट्रीय स्तर का होगा जिससे खिलाड़ियों को अधिक अनुभव मिलेगा।