IANS

लाखों कुशल युवाओं का बेरोजगारी से सामना : राहुल

नई दिल्ली, 26 सितम्बर (आईएएनएस)| कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल सौदे को लेकर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्किल इंडिया कार्यक्रम की आलोचना करते हुए कहा कि बिना कौशल वाली निजी कंपनी को विमान बनाने का ठेका दिया जा रहा है जबकि लाखों कुशल युवा बेरोजगारी का सामना कर रहे हैं।

राहुल गांधी ने रिपोर्ट ‘भारत में बेरोजगारी दर 20 साल में सबसे ज्यादा’ संलग्न करते हुए ट्वीट के जरिए कहा, पीएम का स्किल इंडिया कार्यक्रम। एचएएल से 30,000 करोड़ रुपये की चोरी करके बिना कौशल वाले आदमी को विमान बनाने का काम दिया गया। इस बीच, लाखों कुशल युवा बेरोजगार पड़े हुए हैं। बेरोजगारी दर 20 साल के ऊंचे स्तर पर चली गई है।

एक निजी विश्वविद्यालय ने एक दिन पहले अपनी रिपोर्ट में कहा कि भारत में संरचनात्मक बदलाव की रफ्तार अपेक्षा से कम रही है, जिसके कारण 2013 के बाद रोजगार में पूरी तरह से कमी आई है। रिपोर्ट के अनुसार, युवाओं की बेरोजगारी दर 16 फीसदी हो गई है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close