उत्तराखंड मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में काम करने का सुनहरा मौका, जल्द करिए आवेदन
मैनेजर,असिस्टेंट मैनेजर,जूनियर इंजीनियर,सर्वेयर और अकाउंटेंट के पदों के लिए मांगे गए आवेदन
उत्तराखंड मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (ukmrc) ने मैनेजर,असिस्टेंट मैनेजर, जूनियर इंजीनियर,सर्वेयर और अकाउंटेंट के पदों के लिए रिक्तियों की घोषणा कर दी है। इन पदों के लिए लोगों को सीधी भर्ती की मदद से नौकरी दा जाएंगी।
इन पदों के लिए डाक के ज़रिए आवेदन करना होगा, आवेदन 10 अक्टूबर 2018 तक स्वीकार किए जाएंगे। अगर आप ukmrc में काम करना चाहते हैं तो नीचे दी गईं जानकारियां ध्यान से पढ़ें –
मैनेजर पद संख्या : 01
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी / संस्थान से मास कम्युनिकेशन /जर्नलिज्म में प्रथम श्रेणी में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री/डिप्लोमा।
वेतन लगभग : लगभग 20,600 से 46,500 रुपए प्रतिमाह।
असिस्टेंट मैनेजर (Electrical) पद संख्या : 01
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ बीई/बीटेक।
वेतन लगभग : लगभग 20,600 से 46,500 रुपए प्रतिमाह।
असिस्टेंट मैनेजर (Finance) पद संख्या : 02
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से सीए/आईसीडब्ल्यूए किया होना ज़रूरी है।
वेतन लगभग : 20,600 से 46,500 रुपए प्रतिमाह।
असिस्टेंट मैनेजर (Civil) पद संख्या : 02
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ बीई/बीटेक की डिग्री होनी चाहिए।
वेतन लगभग : लगभग 20,600 से 46,500 रुपए प्रतिमाह।
जूनियर इंजीनियर पद संख्या : 04
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ तीन वर्षीय डिप्लोमा।
वेतन लगभग : 14,000 से 26,950 रुपए प्रतिमाह।
सर्वेयर (Civil) पद संख्या : 02
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ तीन वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए।
वेतन लगभग : 10,170 से 18,500 रुपए प्रतिमाह।
अकाउंटेंट पद संख्या : 01
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से कॉमर्स विषय में ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए।
वेतन लगभग : 14,000 से 26,950 रुपए प्रतिमाह।
आवेदन प्रक्रिया –
आवेदन के लिए उम्मीदवार को वेबसाइट www.ukmrc.org पर लॉगइन करना होगा।
आयु सीमा –
अधिकतम 58 वर्ष, आयु गणना – 30 जून 2018 के आधार पर की जाएगी।
चयन प्रक्रिया –
उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा/इंटरव्यू के आधार पर की जाएगी।