4000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले पर्वती क्षेत्रों में दो दिनों तक बर्फबारी की चेतावनी
देवभूमि के मुख्य पर्यटन स्थल जैसे कि बद्रीनाथ, केदारनाथ और हेमकुंड साहिब में लगातार हिमपात हो रहा है
मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून ने 25 सितंबर को जारी अपनी रिपोर्ट में यह बताया है कि उत्तराखंड के 4000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले पर्वती क्षेत्रों में अगले दो दिनों तक बर्फबारी होने की संभावना है।
20 अगस्त से उत्तराखंड भारी बारिश और आए दिन आने वाली आपदाओं को झेल रहा है। कभी बादल फटना तो कभी भू-स्खलन जैसी परिस्थितियां आम हो गई हैं। इसका नतीजा यह हुआ है कि लगभग सभी नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर चला गया है।
उत्तराखंड में बीते दो दिनों से पर्वती इलाको में बारिश व हिमपात का सिलसिला लगातार जारी है। देवभूमि के मुख्य पर्यटन स्थल जैसे कि बद्रीनाथ, केदारनाथ और हेमकुंड साहिब में लगातार हिमपात हो रहा है।
मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से जारी की गई रिपोर्ट में यह भी जानकारी दी गई है कि राज्य में खासकर 26 से 29 सितंबर तक प्रदेश के ज़्यादातर इलाकों में हल्की बूंदाबांदी जारी रहेगी।
केदारघाटी में भी बर्फबारी होती रही, जिससे पारा दो डिग्री के पास गया है। मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तराखंड के देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर ज़िलों में अगले 24 घंटे में बारिश की चेतावनी दी है।