Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय
भारत ने लाखों लोगों को गरीबी की जज़ीरों से आज़ाद कराया : डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति ने चीन, ईरान और वेनेजुएला के खिलाफ अपनी कड़ी नीतियों को दोहराया
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को भारत को दुनिया के लिए एक ऐसा उदाहरण करार दिया, जिसने लोकतंत्र और आज़ादी को बरकरार रखते हुए अपने लाखों लोगों को गरीबी के दलदल से बाहर निकाला है।
संयुक्त राष्ट्र महासभा को अपने संबोधन में ट्रंप ने भारत को उन ‘खूबसूरत ज्योतिपुंज‘ देशों में शामिल बताया, जो एक समान भविष्य की दिशा में काम कर रहे हैं।
ट्रंप ने अपने भाषण में ‘पहले अमेरिका’ की अपनी नीति पर जोर देते हुए कहा कि वह देशभक्ति में अपनी आस्था के कारण वैश्वीकरण की विचारधारा को खारिज करते हैं। उन्होंने चीन, ईरान और वेनेजुएला के खिलाफ अपनी कड़ी नीतियों को दोहराया।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने तेल उत्पादक देशों की संस्था ओपेक से अपनी ‘भयानक कीमतों‘ को कम करने की मांग की।
(इनपुट – IANS/ एडिट – लाइव उत्तराखंड डेस्क)