बिहार में स्कूल की छत गिरी, छात्र की मौत
बेतिया, 25 सितंबर (आईएएनएस)| बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक निजी स्कूल के भवन की छत की परत चटक कर गिर जाने से कमरे में बैठकर पढ़ रहे बच्चों में से एक की मौत हो गई, जबकि सात से ज्यादा बच्चे जख्मी हो गए।
पुलिस के अनुसार, क्रिश्चियन क्वार्टर स्थित एक निजी स्कूल की कक्षा-एक में सभी छात्र कमरे में बैठकर पढ़ाई कर रहे थे, तभी छत की परत चटककर बच्चों के ऊपर गिर गई। इस घटना में एक छात्र की मौत हो गई, वहीं सात से अधिक बच्चे घायल हो गए।
मृत छात्र की पहचान विभव कुमार (6) के रूप में कर गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक जयंतकांत भी स्कूल पहुंचे, स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि घायल छात्रों को इलाज के लिए एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। घायल छात्रों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
उन्होंने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। प्रथम दृष्टया स्कूल प्रशासन की लापरवाही स्पष्ट दिख रही है। इधर, घटना से आक्रोशित लोगों ने स्कूल में जमकर बवाल काटा। लोग दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे।
इस घटना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है तथा अधिकारियों को मृत छात्र के परिजनों को अविलंब अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है।