रुड़की में हाईटेंशन लाईन के चपेट में आई सवारियों से भरी बस, कई यात्री झुलसे
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मामले से संबंधित जूनियर इंजीनियर को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दे दिए हैं
उत्तराखंड के रुड़की क्षेत्र में मंगलवार सुबह सवारियों से भरी बस हाईटेंशन लाईन के चपेट में आ गई। इस दुर्घटना में बस में सवार आधा दर्जन यात्री झुलस गए हैं।
इस दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मामले से संबंधित जूनियर इंजीनियर को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दे दिए हैं।
इस दुर्घटना में बस पर सवार घायलों को रुड़की सिविल अस्पताल में इलाज के लिए तुरंत भेजा गया है। बस में हरिद्वार की एल्प्स कम्पनी के कर्मचारी सवार थे। बस जब हद्दिवाला के पास से होकर गुज़र रही थी, तो सड़क पर पड़ी हाईटेंशन लाईन के तार की चपेट में आकर उसमें करंट फैल गया।
इसके मामले की जांच के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने मुख्य अभियन्ता की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठन करने और घायलों को उचित उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
दुर्घटना में घायल हुए लोगों के नाम इस प्रकार हैं –
दीपक सैनी पुत्र आंनद मसाई कला
मुकेश ड्राईवर इनायतपुर
निशा पुत्री रामकुमार इनायतपुर
गुलफाम पुत्र निन्ना हलजोरा
सचिन पुत्र नेकीराम बेलकी मसाई
सलमान पुत्र आलम हलजोरा