DeenDayalUpadhyay : ‘रोटी, कपड़ा, मकान, पढ़ाई और दवाई पर सबका एक समान हक’
उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उपाध्याय जी की जयंती पर उन्हें किया नमन
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उन्हें नमन किया है। इस मौके पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि पं.दीन दयाल उपाध्याय ने भारत की सनातन विचारधारा को युगानुकूल रूप में प्रस्तुत करते हुए देश को एकात्म मानववाद मंत्र और समाज सेवा जैसी प्रगतिशील विचारधारा दी।
भारतीय जनसंघ के संस्थापक,एकात्म मानववाद और अंत्योदय के सिद्धांत के प्रणेता,प्रखर राष्ट्रवादी और हमारे प्रेरणा स्त्रोत परम आदरणीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्म जयंती के अवसर पर उनको मेरा शत शत नमन ! दीनदयाल जी के सिद्धांतों को अपने जीवन में उतारना उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी। pic.twitter.com/DzNdXdhhii
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) September 25, 2018
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि पं.दीन दयाल उपाध्याय ने भारत की सनातन विचारधारा को युगानुकूल रूप में प्रस्तुत करते हुए देश को एकात्म मानववाद मंत्र और समाज सेवा जैसी प्रगतिशील विचारधारा दी। हमारे प्रेरणा स्त्रोत परम आदरणीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्म जयंती के अवसर पर उनको मेरा शत शत नमन !
” आर्थिक विकास का मुख्य उद्देश्य समान्य मानव का सुख है, यह पंडित दीन दयाल जी के विचार थे।समतामूलक समाज की कल्पना करते हुए उन्होंने कहा था कि ‘‘वितरण इस प्रकार होना चाहिए कि रोटी, कपडा, मकान, पढ़ाई और दवाई ये पांच आवश्यकताएं प्रत्येक व्यक्ति की पूरी होनी ही चाहिए।’’ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि पं.दीन दयाल न सिर्फ एक महान चिंतक, विचारक और दार्शनिक होने के साथ ही एक योग्य राजनेता और कुशल पथ प्रदर्शक भी थे।