नेपाल : बाघों की आबादी हुई दोगुनी
काठमांडू, 24 सितम्बर (आईएएनएस)| नेपाल में एक दशक के भीतर जंगली बाघों की संख्या करीबन दोगुनी हो गई है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की सोमवार की खबर के मुताबिक, राष्ट्रीय संरक्षण दिवस के मौके पर जारी रिपोर्ट में जिक्र किया गया है कि देश भर में बाघों की संख्या 235 तक पहुंच गई है।
बाघ जनगणना 2009 में जंगली बाघों की संख्या 121 दर्ज की गई थी। एक दशक में यह करीब दोगुनी हो गई।
2013 में हुए सर्वे के मुताबिक नेपाल में 198 बाघ थे।
इस नवीनतम वृद्धि ने 2022 तक बाघों की आबादी दोगुनी करने के अंतर्राष्ट्रीय लक्ष्य को पूरा करने की वैश्विक प्रतिबद्धता के प्रति हिमालय राष्ट्र के लिए आशा की किरण जगा दी है।
वर्ल्ड वाइड फंड (डब्लूडब्लूएफ) नेपाल द्वारा रविवार को जारी एक बयान के मुताबिक, नेपाल बाघ संरक्षण क्षेत्रों के प्रबंधन में वैश्विक मानकों को हासिल करने वाला पहला देश है।