IANS

जॉन प्लेयर्स ने नवीनतम एडब्ल्यू’18 कलेक्शन लांच किया

नई दिल्ली, 24 सितम्बर (आईएएनएस)| आईटीसी के चर्चित यूथ फैशन एपेरल ब्रांड जॉन प्लेयर्स ने आधुनिक युवाओं को ध्यान में रखते हुए नवीनतम ऑटम विंटर (एडब्ल्यू)’18 कलेक्शन लांच किया है, जिसका मूल्य 999 रुपये से शुरू होता है।

यह कलेक्शन 1 सितंबर से देश भर के सभी जॉन प्लेयर्स स्टोरों में उपलब्ध है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस सीजन में, जॉन प्लेयर्स ने अपने हालिया ब्रांड अभियान ‘बी यूनिक’ के विस्तार के रूप में ‘लार्जर दैन लाइफ इमेजरी’ को प्रस्तुत किया है। मूल्य और सौंदर्य पर फोकस देने के साथ, ‘बी यूनिक’ में ब्रांड सिद्धांत ‘यूनिक इज द न्यू ऑथेंटिक’ को शामिल किया गया है। इसका उद्देश्य लोगों को स्टाइलिंग के अपने देशी तरीकों में आत्मविश्वास से भरपूर महसूस करने के लिए प्रेरित करना और उन्हें भीड़ से एक अलग पहचान देना है।

कंपनी ने बताया कि जॉन प्लेयर्स ऑटम विंटर ’18 कलेक्शन को ‘जंगल डायरीज’ के रूप में थीम किया गया है, प्रकृति के साथ मनुष्य के संपर्क को फिर से निर्मित करने पर केंद्रित है। नवीनतम कलेक्शन आज के युवा, आत्मविश्वासी, शहरी युवाओं के लिए बिल्कुल उपयुक्त है। वे वाइल्ड और उत्साहित हंै और अपने वार्डरोब के माध्यम से खुद को व्यक्त करने में विश्वास करते हैं।

आईटीसी (विल्स लाइफस्टाइल एंड जॉन प्लेयर्स) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विकास गुप्ता ने कहा, जॉन प्लेयर्स एक ऐसा ब्रांड है जो आज युवाओं की पसंद का प्रतिनिधित्व करता है जो वास्तव में जानते हैं कि वे क्या चाहते हैं और क्या पहनना पसंद करते हैं। हमारे ऑटम विंटर’18 कलेक्शन जंगल डायरीज की प्रेरणा प्रकृति और उसके तत्वों से ली गई है। इसे आज के महत्वाकांक्षी युवाओं को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है जिसमें सेल्फ-अचीवर्स, विलीवर्स और गो-गेटर्स शामिल हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close