IANS

सीए ने बंद की मोइन अली मामले में जांच

मेलबर्न, 24 सितम्बर (आईएएनएस)| क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने सोमवार को इंग्लैंड के क्रिकेट खिलाड़ी मोइन अली के मामले की जांच बंद करने की घोषणा की। वेबसाइट ‘ईएसपीएन’ की रिपोर्ट के अनुसार, सीए ने कहा कि इस मामले में उन्हें कोई और सबूत नहीं मिला है और न ही मोइन के इस दावे में कोई और जानकारी मिली है।

इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी मोइन ने कहा था कि 2015 की एशेज सीरीज में आस्ट्रेलिया के एक खिलाड़ी ने उन्हें ‘ओसामा’ कहा था। इस मामले की सीए ने जांच शुरू की थी।

माना जा रहा है कि मामले में जांच के लिए सीए ने इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड से एशेज सीरीज-2015 की घटना से जुड़ी और भी जानकारियां मांगी थीं।

सीए के प्रवक्ता ने कहा, हमने ईसीबी बोर्ड और अपने टीम प्रबंधन से मिली जानकारियों का आंकलन किया। हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि इस घटना की उस समय जांच हुई थी और मोइन को इस मामले में प्रतिक्रिया भी दी गई थी।

प्रवक्ता ने कहा, मोइन नहीं चाहते कि इस मामले को अब और आगे बढ़ाया जाए। हमें भी इस मामले में और सबूत नहीं मिले हैं और न ही कोई और जानकारी मिली है। इसलिए, इस मामले को बंद किया जा रहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close