IANS
चीन के 200 अरब डॉलर मूल्य के उत्पादों पर शुल्क प्रभावी
वाशिंगटन, 24 सितंबर (आईएएनएस)| अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच राष्ट्रपति ट्रंप प्रशासन द्वारा चीन के 200 अरब डॉलर मूल्य के उत्पादों पर लगा 10 फीसदी आयात शुल्क प्रभावी हो गया। इन उत्पादों में बेसबॉल ग्लव्ज, नेटवर्क रूटर्स और औद्योगिकी मशीनकरी उपकरण शामिल हैं।
सीएनएन के मुताबिक, चीन ने भी प्रतिक्रियास्वरूप अमेरिका के 60 अरब डॉलर मूल्य उत्पादों पर पांच से 10 फीसदी आयात शुल्क लगा दिया। इन उत्पादों में मांस, रसायन, कपड़े और ऑटो पार्ट्स शामिल हैं।
इसके बाद ही अमेरिका अब तक चीन के 250 अरब डॉलर से अधिक मूल्य के उत्पादों पर शुल्क लगा चुका है।