IANS

राहुल गांधी 2 दिवसीय दौरे पर आज अमेठी पहुंचेंगे

लखनऊ/अमेठी, 24 सितंबर (आईएएनएस)| कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंच रहे हैं। इस दौरान वह सांसद निधि से होने वाले कई कार्यो का शिलान्यास भी करेंगे। वह दौरे के दूसरे दिन मंगलवार सुबह जिला विकास व निगरानी समिति की बैठक में शामिल होंगे।

राहुल गांधी को इस बार ‘शिवभक्त’ के तौर पर प्रॉजेक्ट करने की पूरी तैयारी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की तरफ से की गई है। इसके लिए कार्यकर्ताओं ने पूरे शहर में राहुल के ऐसे पोस्टर लगाए हैं, जिसमें उन्हें शिवभक्त के तौर पर दिखाया गया है।

गौरतलब है कि दो दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंच रहे राहुल गांधी सांसद निधि से कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही मंडखा गांव में ग्राम प्रधानों से वर्तमान सरकार के विकास की हकीकत जानेंगे।

मंगलवार को होने वाली जिला विकास व निगरानी समिति में भी जिले के विकास योजनाओं का हिसाब लेंगे।

इसके अलावा जायस के मलिक मोहम्मद जायसी शोध संस्थान में राहुल गांधी 13 सड़कों, दो सामुदायिक भवन के निर्माण का शिलान्यास करेंगे। चार विधानसभा क्षेत्रों के लिए 100 केवीए के पांच मोबाइल ट्रांसफॉर्मर का लोकार्पण भी करेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close