Main Slideउत्तराखंडप्रदेश

मौसम : उत्तराखंड के पर्वती इलाको में बारिश व हिमपात से बढ़ी ठंड

बद्रीनाथ, केदारनाथ और हेमकुंड साहिब में लगातार हिमपात हो रहा है

उत्तराखंड में बीते दो दिनों से मौसम खराब है, इसके साथ ही पर्वती इलाको में बारिश व हिमपात का सिलसिला लगातार जारी है। देवभूमि के मुख्य पर्यटन स्थल जैसे कि बद्रीनाथ, केदारनाथ और हेमकुंड साहिब में लगातार हिमपात हो रहा है।

हिमपात होने के कारण लगातार दो दिनों से ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में ठंड बढ़ी है। इसके साथ ही बारिश होने से केदारनाथ व हेमकुंड साहिब में तापमान लगातार गिरता जा रहा है।

देवभूमि के मुख्य पर्यटन स्थल जैसे कि बद्रीनाथ, केदारनाथ और हेमकुंड साहिब में लगातार हिमपात हो रहा है। ( फोटो – गूगल इमेज)

केदारघाटी में भी बर्फबारी होती रही, जिससे पारा दो डिग्री के पास गया है। मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तराखंड के देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर ज़िलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी दी है।

पहाड़ी क्षेत्रों के अलावा राजधानी देहरादून में भी हल्की बारिश के कारण मौसम में ठंड बढ़ी है। वहीं सोमवार ( 24 सितंबर 2018) को प्रदेश के कई हिस्सों में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close