उप्र : अमरोहा में ताजिया में लगी आग, 16 लोग झुलसे
अमरोहा, 22 सितंबर (आईएएनएस/आईपीएन)। अमरोहा में शुक्रवार की देर शाम हाईटेंशन तार की जद में आकर ताजिया में आग लगने से उसके साथ चल रहे 16 लोग झुलस गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव असगरपुर का ताजिया कनपुरा की कर्बला को ले जाते वक्त हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने और उसमें करंट लगने के बाद ताजिए में भीषण आग लग गई। इस दौरान ताजिया में करंट उतरने से 16 लोग झुलस गए, जिसमें 3 लोगों को मेरठ रेफर किया गया है।
जिला अस्पताल के चिकित्सक के मुताबिक कुल 16 लोग झुलसे हुए अस्पताल में लाए गए थे। इनमें से 3 लोगों को मेरठ हायर सेंटर रेफर किया गया है, जबकि एक को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। अस्पताल में 11 लोगों-इफ्तिखार, मोहम्मफ आकिब, कैफ, वसीम, हारिस, शाकिब, शेर खान, समीर, जुनैद, सुहैल का इलाज चल रहा है। अस्पताल में भर्ती सभी सभी लोग खतरे से बाहर हैं।