IANS

‘कंपनियों ने एसआरएम छात्र-छात्राओं को दिए आकर्षक ऑफर’

नई दिल्ली, 22 सितम्बर (आईएएनएस)| एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने शनिवार को कहा कि इन्फोसिस, टीसीएस, कॉग्निजेंस और विप्रो जैसी जानी-मानी आईटी कंपनियों ने संस्थान के छात्र-छात्राओं को इस साल आकर्षक ऑफर दिए हैं। संस्थान की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, दो सितम्बर से शुरू हुए कैंपस प्लेसमेंट के दौरान संस्थान के तीन हजार से अधिक विद्यार्थियों को आकर्षक ऑफर मिले। विज्ञप्ति में बताया गया कि इन्फोसिस ने 1,185, टीसीएस ने 985, कॉग्निजेंस ने 648 और विप्रो ने 202 अभ्यर्थियों का चयन किया।

संस्थान ने कहा कि टीसीएस, विप्रो, सीटीएस, एल एंड टी आदि ने 2 सितम्बर को भर्ती प्रक्रिया शुरू की। ड्रीम जॉब कैटेगरी में टीसीएस डिजिटल ने 62 छात्रों को नौकरियां दीं और इन्फोसिस ने भी 64 ऑफर दिए। 15 ताइवानी कंपनियों ने भी परिसर में आयोजित नौकरी मेले में हिस्सा लिया।

संस्थान की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (जिसे पहले एसआरएम यूनिवर्सिटी के नाम से जाना जाता था) के विभिन्न परिसरों में 38000 से अधिक छात्र-छात्रा और 2600 से अधिक फैकल्टी सदस्य हैं। यूनिवर्सिटी इंजीनियरिंग, मैनेजमेन्ट, मेडिसिन, हेल्थ साइंस समेत कई अंडरग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट एवं डॉक्टोरल प्रोग्राम का संचालन करती है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close