मोदी ने तालचेर उर्वरक कारखाने की आधारशिला रखी
भुवनेश्वर, 22 सितंबर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ओडिशा में कहा कि तालचेर उर्वरक कारखाने के फिर से शुरू होने से बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा होंगे। मोदी ने इस कारखाने के पुर्नसचालन के मौके पर कहा कि इसके साथ ही देश उर्वरक उत्पादन में आत्मनिर्भर बनेगा।
मोदी ने कहा कि 13,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ तालचेर कारखाना 36 महीनों में उत्पादन शुरू कर देगा।
देश के पहले कोयला-गैसीकरण आधारित उर्वरक कारखाने के पुनरुद्धार के काम को लॉन्च करते हुए मोदी ने कहा, क्षेत्र में 4,500 लोगों को रोजगार मिलेगा।
उन्होंने कहा कि इससे गैस और यूरिया आयात पर भारत की निर्भरता भी कम होगी।
कारखाने के पुनरुद्धार का काम तालचेर फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (टीएफएल) द्वारा किया जा रहा है, जो गेल (इंडिया) लिमिटेड, कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल), राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (आरसीएफएल) और फर्टिलाइजर कॉर्पोरेशंस ऑफ इंडिया लिमिटेड (एफसीआईएल) का संयुक्त उद्यम है।
इस मौके पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी मौजूद थे और उन्होंने प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए राज्य सरकार से पूरा सहयोग मिलने का भरोसा दिलाया।