Main Slide

IndianNavy में लॉजिस्टिक्स और लॉ कैडर अधिकारी बनने के लिए जल्द करें आवेदन

दो लाख सैलरी पर रखे जाएंगे अफसर, 5 अक्टूबर से पहले आवेदन कर सकते हैं उम्मीदवार

रिपोर्ट – सूरज प्रताप सिंह 

Indian Navy में नौकरी करने की चाह रखने वाले इच्छुक उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है। Indian Navy ने कर्मचारी शाखा अधिकारी (लॉजिस्टिक्स और लॉ कैडर) के लिए आवेदन मांगे हैं। यह भर्ती अविवाहित पुरुष/ महिला दोनो के लिए है, जो की SSC अधिकारी के रूप में निकाली जाएगी। उम्मीदवार 5 अक्टूबर से पहले आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन करने से पहले नीचे दी गई जानकारी पढ़ लें-

No. of Post-
कुल पदों की संख्या 35 है।

Post Name-

SSC X (IT) (पुरुष)।
SSC (लॉ)- (महिला- पुरुष)।
SSC (लॉजिस्टिक्स) (महिला और पुरुष)।

Qualification-

SSC X (IT) (पुरुष)- उम्मीदवार ने 60 प्रतिशत के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से BE/BTech/ कंप्यूटर इंजीनियरिंग, M.Sc, B.Sc, M.Tech, BCA/MCA की डिग्री ली हो।
SSC (लॉ)- उम्मीदवार ने 55 प्रतिशत के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से लॉ की डिग्री हासिल की हो।
SSC (लॉजिस्टिक्स)- उम्मीदवार ने 60 प्रतिशत के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से SSC BE/ BTech, MBA, BSC/ BCom/BSc(IT), MCA, B. Arch की डिग्री ली हो।

Selection Procedure-
सबसे पहले उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। उसके बाद उन्हें स्टेज 1 के लिए बुलाया जाएगा। बाद में फिर स्टेज 2 के लिए बुलाया जाएगा, जो कि 4 दिन चलेगा। SSB इंटरव्यू से पहले उम्मीदवारों को इंटेलिजेंस टेस्ट, पिक्चर स्टोरी, ग्रुप डिस्कशन जैसे स्टेज को पार करना होगा।

Interview Time-
18 नवंबर से 19 मार्च तक. इंटरव्यू बेंगलुरु, भोपाल, कोयंबटूर, विशाखापत्तनम और कोलकाता में आयोजित किए जाएंगे।

Salary-
सब लेफ्टिनेंट (एस लेफ्टिनेंट): लेवल 10- 56,100 से 1, 10,700 रुपए।
लेफ्टिनेंट (लेफ्टिनेंट): लेवल 10 बी – 61,300 से 1,20,900 रुपए।
लेफ्टिनेंट सीडीआर (लेफ्टिनेंट सीडीआर): लेवल 11- 69,400 से 1,36,9 00 रुपए।
कमांडर (सीडीआर): लेवल 12 – 1, 21,200 से 2, 12,400 रुपए।

How to Apply-
इच्छुक उम्मीदवार www.joinindiannavy.gov.in ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close