IANS

हुआवेई आगामी त्योहारों के दौरान किरीन 980 चिपसेट लांच करेगी

नई दिल्ली, 21 सितम्बर (आईएएनएस)| चीनी प्रौद्योगिकी दिग्गज हुआवेई ने शुक्रवार को कहा कि कंपनी का कृत्रिम बुद्धिमत्ता से लैस सात नैनोमीटर का मोबाइल चिपसेट ‘किरीन 980’ इस साल की चौथी तिमाही में भारतीय उपभोक्ताओं को उपलब्ध होगा।

ताइवान की सेमीकंडक्टर निर्माता कंपनी की (टीएसएमसी) 7एनएम प्रोसेस पर आधारित किरिन 980 प्रदर्शन में 20 फीसदी तथा ऊर्जा दक्षता में 40 फीसदी अधिक सक्षम है। साल की दूसरी तिमाही में हुआवेई दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी है, जिसने एप्पल को पीछे छोड़ दिया है। एप्पल दूसरे नंबर पर है तथा सैमसंग तीसरे नंबर पर है।

हुआवेई कंज्यूमर बिजनेस समूह के वरिष्ठ उत्पाद निदेशक ब्रोडी जी ने कहा, किरीन 980 में आपके डिवाइस के प्रदर्शन को बढ़ाने के अलावा नेटवर्क कनेक्टिविटी और डेटा डाउनलोड स्पीड को बढ़ाने की भी क्षमता है।

उन्होंने कहा कि आनेवाले ऑनर (हुआवेई की उपब्रांड) डिवाइसों में किरीन 980 चिपसेट लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा, ये चिपसेट न सिर्फ हुआवेई के फ्लैगशिप डिवाइसों में मौजूद होंगे, बल्कि मध्यम खंड के डिवाइसों में भी इनको लगाया जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close