सेंसेक्स में 280 अंकों की गिरावट
मुंबई, 21 सितम्बर (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 279.62 अंकों की गिरावट के साथ 36,841.60 पर और निफ्टी 91.25 अंकों की गिरावट के साथ 11,143.10 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 157.67 अंकों की तेजी के साथ 37,278.89 पर खुला और 279.62 अंकों या 0.75 फीसदी गिरावट के साथ 36,841.60 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 37,489.24 के ऊपरी और 35,993.64 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स शुक्रवार दोपहर 1,000 अंक तक टूट गया था, लेकिन बाद में इसमें थोड़ा सुधार हुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 272.21 अंकों की गिरावट के साथ 15,595.63 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 487.86 अंकों की गिरावट के साथ 15,763.10 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 36.95 अंकों की तेजी के साथ 11,271.30 पर खुला और 91.25 अंकों या 0.81 फीसदी गिरावट के साथ 11,143.10 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,346.80 के ऊपरी और 10,866.45 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 में से केवल एक सेक्टर तेल और गैस (1.50 फीसदी) में तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे -रियल्टी (3.48 फीसदी), बैंकिंग (3.13 फीसदी), वित्त (2.51 फीसदी), बिजली (1.91 फीसदी) और स्वास्थ्य (1.66 फीसदी)।