IANS

नन दुष्कर्म मामला : बिशप से लगातार तीसरे दिन भी पूछताछ

त्रिपुनीथुरा (केरल), 21 सितंबर (आईएएनएस)|केरल पुलिस ने नन के साथ दुष्कर्म के मामले में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन आरोपी बिशप फ्रैंको मुलक्कल से पूछताछ की। इस बीच बिशप की गिरफ्तारी की मांग बढ़ती जा रही है।

केरल की एक नन ने मुलक्कल पर 2014 से 2016 के बीच लगातार दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। कोच्चि में पिछले 13 दिनों से नन मुलक्कल की गिरफ्तारी के लिए विरोध प्रदर्शन कर रही हैं।

जालंधर में रोमन कैथोलिक डिओसिस के बिशप से बुधवार और गुरुवार को भी अपराध शाखा के कार्यालय में पूछताछ हुई थी।

पुलिसबलों की भारी तैनाती के बीच बिशप मुलक्कल अपने वकील और कुछ पादरियों के साथ सुबह लगभग 10.45 बजे अपराध शाखा के ऑफिस पहुंचे थे।

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन इलाज के लिए अमेरिका जा रहे हैं इसलिए उद्योग मंत्री ई.पी. जयराजन उनके स्थान पर पदभार संभाल रहे हैं। उन्होंने मीडिया से कहा कि जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही है।

उन्होंने कहा, राज्य सरकार हमेशा ही पीड़िता के साथ रही है और जिसने भी गलत किया है, उसे इसका अंजाम भुगतना होगा।

पुलिस की जाच टीम का नेतृत्व कर रहे कोट्टायम पुलिस प्रमुख हरिशंकर ने शुक्रवार को मीडिया से कहा कि वह फिलहाल गिरफ्तारी को लेकर कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं हैं।

हरिशंकर ने कहा, पूछताछ के बाद ही इस पर फैसला होगा। यह पूरी तरह से जांच अधिकारी का विशेषाधिकार है और किसी से भी अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं है। हमने पहले ही कानूनी विशेषज्ञों से परामर्श लिया है।

उन्होंने पुलिस महानिरीक्षक विजय साखरे से भी मुलाकात की।

बीते दो दिनों से पुलिस उपाधीक्षक के. सुभाष जांच अधिकारी हैं। उन्होंने ही पहली बार जालंधर में बिशप से पूछताछ की थी।

केरल उच्च न्यायालय बिशप की अग्रिम जमानत याचिका पर 25 सितंबर को सुनवाई करेगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close