Main Slideउत्तराखंडप्रदेश

‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान में बढ़-चढ़ के भाग ले जनता – सीएम उत्तराखंड

विशेष स्वच्छता पखवाड़े के स्वच्छता कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कौलागढ़ देहरादून में नगर निगम देहरादून और ओएनजीसी लिमिटेड के आयोजित ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान में स्वच्छता कार्यक्रम में श्रमदान दिया।
मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा,” स्वच्छ भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है। देशभर में 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विशेष स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित किया गया है। इसमें हम सब आगे बढ़ कर योगदान दे रहे हैं।”
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि स्वच्छता अभियान में आमजन की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। स्वच्छता प्रत्येक नागरिक की ज़िम्मेदारी है। मैंने लोगों से अपील की है कि अधिकाधिक संख्या में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान में भागीदारी करें।  घर, मोहल्ले, व शहर को साफ-सुथरा रखने में अपना पूरा प्रयास करें।
इस मौके पर विधायक हरबंस कपूर व बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री के सफाई अभियान में सहयोग किया।
Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close