गैर कांग्रेसी दलों की बांसवाड़ा में महारैली 28 सितंबर को
भोपाल, 20 सितंबर (आईएएनएस)| भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ गैर कांग्रेसी पार्टियां 28 सितंबर को राजस्थान के बांसवाड़ा में संयुक्त लोकक्रांति महारैली करने जा रही हैं।
इस रैली में मध्यप्रदेश, राजस्थान और गुजरात के आदिवासी बहुल जिलों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। लोकतांत्रिक जनता दल की मध्य प्रदेश इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. राजाराम अजय ने संवाददाताओं से कहा कि लोजद संवैधानिक लोकतंत्र को बचाने के लिए संकल्पित है। इसके लिए गैर भाजपा दलों की एकता मध्यप्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर समय की मांग है।
उन्होंने कहा कि इसी क्रम में 28 सितंबर को बांसवाड़ा में होने वाली महारैली को मुख्य अतिथि शरद यादव, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के तारिक अनवर, राष्ट्रीय लोक दल के जयंत चौधरी, गुजरात के क्रांतिकारी आदिवासी नेता एवं विधायक छोटू भाई बसावा एवं लोकतांत्रिक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष फतेह सिंह, विशिष्ट अतिथि लोकक्रांति अभियान के संयोजक गोविंद यादव सहित अन्य विपक्षी दलों के राष्ट्रीय नेता संबोधित करेंगे।
अजय ने कहा कि कई वर्षो से मध्यप्रदेश की स्थिति मानवीय मुद्दों पर अत्यंत निराशाजनक रही है। समूचे भारत के परिदृश्य में राज्य की शिक्षा बदहाली की स्थिति में है। स्वास्थ्य सुविधाओं का हाल भी बेहद खराब है। असुरक्षा के मामले में मध्यप्रदेश नित नए कीर्तिमान बना रहा है।
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश भारत में इकलौता प्रदेश है जहां हवा, पानी और भोजन के अभाव में बच्चों की मौत हो रही है, कुपोषण की वजह से मौतों का तो शर्मनाक रिकार्ड इस प्रदेश का है ही। किसानों की समस्या तो भयावह है ही, किसानों के खेतों में काम करने वाले मजदूर परिवारों की दर्दनाक स्थिति है। किसानों की लगातार आत्महताएं, कृषि मजदूरों का पलायन और भुखमरी आदि के मानवीय सवालों पर कुछ राजनीतिक दल मौन हैं।
राज्य की परिवहन व्यवस्था का जिक्र करते हुए अजय ने कहा कि निरंतर महंगी होती परिवहन सुविधा जनता पर आर्थिक हमला है। पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के सर्वोच्च दाम के रूप में प्रदेश की जनता को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के राजनीतिक कार्यक्रमों एवं यात्राओं का खर्चा चुकाना पड़ रहा है।