साइक्लिंग : ट्रैक एशिया कप के लिए तैयार है भारतीय टीम
नई दिल्ली, 20 सितंबर (आईएएनएस)| भारतीय साइकलिंग टीम यहां इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में शुक्रवार से शुरू हो रहे ट्रैक एशिया कप के पांचवें संस्करण के लिए पूरी तरह से तैयार है।
यह टूर्नामेंट 21 से 23 सितंबर तक खेला जाएगा। भारत की जूनियर टीम से सभी को पदक की आस होगी क्योंकि जूनियर्स वर्ल्ड चैम्पियनशिप में टीम का प्रदर्शन शानदार पर रहा था।
पदक तालिका में मेजबान टीम के शीर्ष पर रहने का अनुमान है क्योंकि वर्ल्ड चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी ईसोव अल्बेन टीम की कमान संभालेंगे। वह किएरेन स्पर्धा में फिलहाल विश्व के नंबर एक खिलाड़ी हैं और स्प्रिंट, टीम स्प्रिंट एवं किएरेन स्पर्धा में अपनी चुनौती पेश करेंगे।
सीनियर वर्ग के स्प्रिंट, टीम स्प्रिंट एवं किएरेन स्पर्धा में भाग ले रही अनुभवी डेबोराह हेरोल्ड से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
इस वर्ष 16 से 21 फरवरी के बीच मलेशिया में हुए वर्ल्ड चैम्पियनशिप में ईसोव अल्बेन (अंडमान एवं निकोबार), मयूर पवार (महाराष्ट्र) और जेम्स सिंह (मणिपुर) ने स्प्रिंट स्पर्धा में 46.070 सेकेंड का समय निकाले हुए महाद्वीपीय रिकॉर्ड स्थापित किया था।
मेजाबन टीम होने के कारण भारतीय चालकों की एक अतिरिक्त टीम को भी टूर्नामेंट में शामिल होने की अनुमति दी गई है। इसमें साईएनसीए (भारतीय खेल प्राधिकरण राष्ट्रीय साइकलिग अकादमी) के तहत ट्रेनिंग करने वाले युवा खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा।
कोच आर के शर्मा ने कहा, हमारे चालकों ने जर्मनी में ट्रेनिंग की है और वह अच्छी शेप में हैं। उन्होंने हाल में हुए एशियाई खेलों में भाग लिया जहां उन्होंने अन्य टीमों को कड़ी टक्कर दी। खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट में क्रैश से बचना होगा, उन्हें ट्रैक पर फोकस करने की जरूरत है और अंत तक हार न मानना ही सफलता का मंत्र है।
भारत समेत इस टूर्नामेंट में कुल 12 टीमें (11 एशियाई देश और आस्ट्रेलिया) हिस्सा ले रही हैं। अन्य टीमें कजाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, हांगकांग, संयुक्त अरब अमीरात, थाईलैंड, मलेशिया, इंडोनेशिया, नेपाल, सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया हैं।