उत्तराखंड की कानून व्यवस्था और मैन पॉवर यहां की पहचान – त्रिवेंद्र सिंह रावत
मुख्यमंत्री ने निवेशकों को इंवेस्टर्स समिट में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है
उत्तराखंड इंवेस्टर्स समिट 2018 शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं। प्रदेश में निवेश को आकर्षित करने के लिए आईटी और आईसीटी पालिसी, आयुष पालिसी, सौर ऊर्जा पालिसी जैसी नीतियों को अपडेट करने और निवेश के अनुकूल बनाने मे सरकार लगी हुई है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी देश व दुनिया भर के निवेशकों को इंवेस्टर्स समिट में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है।
#Uttarakhand Chief Minister Shri @tsrawatbjp lists the advantages of investing in the state and extends invitation to the #DestinationUttarakhand Investors Summit 2018 to everyone. pic.twitter.com/Q59ihrLfL4
— Destination Uttarakhand (@DestinationUKIS) September 19, 2018
अक्टूबर में होने वाली इन्वेस्टर्स समिट पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने एक खास वीडियो संदेश जारी करते हुए इंवेस्टर्स को राज्य में निवेश करने के लिए न्यौता भेजा है। वीडियो में उन्होंने कहा,” उत्तराखंड राज्य अपने प्राकृतिक सौंदर्य और अध्यात्म से सराबोर है। राज्य में निवेश की पर्याप्त संभावनाएं हैं।”
इंवेस्टर्स समिट के लिए महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी इलेक्ट्रिक वाहन, अडानी ग्रुप फ्लोटिंग सौर ऊर्जा, आईटीसी, रिलायंस और दूसरी बड़ी कंपनियों के प्रस्ताव आ चुके हैं। इस समिट की शुरूआत खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।
“उत्तराखंड की कानून व्यवस्था और यहां पर मैन पॉवर इसकी पहचान है। उत्तराखंड में आइए, यहां निवेश कीजिए। डेस्टिनेशन उत्तराखंड में आप सभी का स्वागत है।” अपने संदेश में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आगे कहा।