जेट एयरवेज़ की फ्लाइट उड़ने के कुछ देर बाद यात्रियों के कान, नाक से बहा खून
केबिन प्रेशर कम होने से 30 यात्रियों को हुई परेशानी
मुंबई से जयपुर जा रही जेट एयरवेज़ की फ्लाइट में केबिन प्रेशर कम होने से 30 यात्रियों के नाक और कान से खून बहने लगे, जिस कारण विमान को वापस मुंबई लाया गया।
जेट एयरवेज़ के प्रवक्ता ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे (सीएसएमआईए) से उड़ान संख्या 9डब्ल्यू-697 को उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही इस शिकायत के बाद वापस बुलाना पड़ा। विमान में 166 यात्री और चालक दल के पांच लोग सवार थे।
Civil Aviation Ministry takes cognizance of the incident in #JetAirways flight in which some passengers suffered nasal bleeding due to failure to maintain cabin pressure.
— All India Radio News (@airnewsalerts) September 20, 2018
कई यात्रियों ने सिर और कान में बेहद दर्द की शिकायत की।विमान के लौटने के बाद हवाईअड्डे पर डॉक्टरों की एक टीम ने यात्रियों को तुरंत चिकित्सीय सुविधा दी।
हवाईअड्डे के सूत्रों ने बताया कि हो सकता है कि चालक दल के सदस्य विमान के उड़ान भरने पर केबिन का प्रेशर मेंटेन करने के लिए उपलब्ध बटन ‘ब्लीड स्विच’ को ऑन करना भूल गए हों, जिस वजह से यह घटना हुई।
एयरवेज़ ने कहा कि विमान के कॉकपिट क्रू को ड्यूटी से हटा दिया गया है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा है कि उसने मामले का संज्ञान लिया है और नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) से इसकी जांच जल्द से जल्द रिपोर्ट देने को कहा है।
(इनपुट – IANS/एडिट- लाइव उत्तराखंड डेस्क)