INDvPAK : पाकिस्तान को बुरी तरह हराने के बावजूद भारतीय टीम की बढ़ी मुश्किलें
भारत के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या हो सकते हैं एशिया कप से बाहर
एशिया कप के हाईवोल्टेज मुकाबले में भारत ने पकिस्तान को हरा दिया है। इसके साथ ही भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के हार का बदला भी अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाक से ले लिया है। लेकिन इस मुकाबले में भारत के लिए एक बुरी खबर भी आई है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में खेले गए मैच में भारत के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की चोट लग गई, जिससे उन्हें मैदान छोड़कर वापस जाना पड़ा।
बीसीसीआई द्वारा जारी बयान में कहा गया है, पांड्या को पीठ के निचले हिस्से में चोट लगी है और उनकी स्थिति को मेडिकल टीम देख रही है।बीसीसीआई ने अपने बयान में यह कहा गया है कि पांड्या इस समय खड़े हो पाने में सक्षम हैं और मेडिकल टीम उनकी स्थिति को देख रही है।
भारतीय टीम ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन कर उसे आठ विकेट से हरा दिया। भारत अब टूर्नामेंट के दूसरे चरण में पहुंच चुका है।