चेल्सी के मिडफील्डर एम्पाडू ने क्लब के साथ करार बढ़ाया
लंदन, 19 सितम्बर (आईएएनएस)| इंग्लिश क्लब चेल्सी के मिडफील्डर इथन एम्पाडू ने क्लब के साथ अपने करार को पांच साल के लिए बढ़ा लिया है और अब वह 2023 तक टीम के साथ ही बने रहेंगे। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, वेल्स के एम्पाडू 2017 के समर ट्रांसफर विंडो एक्सटर सिटी से चेल्सी में शामिल हुए थे। हालांकि, चोटिल होने के कारण उन्हें बेंच पर बैठना पड़ा था।
क्लब ने एम्पाडू के हवाले से बताया, मैं बहुत खुश हूं और गर्व महसूस कर रहा हूं। मैं आने वाले पांच वर्षो के लिए बहुत उत्साहित हूं और मुझे अब अपनी मेहनत को जारी रखना है। मुझे उम्मीद है कि भविष्य में अच्छी चीजे होंगी।
एम्पाडू ने यूरोपीय नेशन्स लीग के मुकाबले में छह सितंबर को वेल्स की ओर से अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच ख्ेाला था। उस मैच वेल्स ने आयरलैंड को 4-1 से करारी शिकस्त दी थी।
चेल्सी की निदेशक मरीना ग्रोनोवस्काइया ने कहा, एक साल पहले चेल्सी से जुड़ने के बाद से एम्पाडू ने बेहतरीन क्षमता और परिपक्वता दिखाई है।