IANS

उप्र : आईएसआई को गोपनीय सूचनाएं देने वाला बीएसएफ जवान गिरफ्तार

लखनऊ, 19 सितम्बर (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश (उप्र) आतंकवाद रोधी दस्ता (एटीएस) ने हनी ट्रैप के मामले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान को नोएडा से गिरफ्तार किया है। वह महिलाओं की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर सैन्य कर्मियों से दोस्ती करता था और उनसे गोपनीय सूचनाएं लेकर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को भेजता था। इसकी जानकारी उप्र के पुलिस महानिदेशक ओमप्रकाश सिंह ने बुधवार को दी। ओमप्रकाश सिंह ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि बीएसएफ का जवान अच्युतानंद मिश्रा लड़कियों के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर सशस्त्र बलों के कर्मियों से मित्रता करता था और उनसे सेना से जुड़ी तमाम गोपनीय सूचनाएं लेकर आईएसआई को देता था।

डीजीपी के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी मध्यप्रदेश के रीवा क्षेत्र का रहने वाला है। वह वर्ष 2006 में बीएसएफ में भर्ती हुआ था। उसके मोबाइल और फेसबुक आईडी से कई सबूत मिले हैं।

उन्होंने बताया कि अच्युतानंद ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। एटीएस के पुलिस उपाधीक्षक मनीष सोनकर की अगुवाई में टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close