IANS
मुस्लिम महिला संगठन ने तीन तलाक अध्यादेश को सराहा
नई दिल्ली, 19 सितम्बर (आईएएनएस)| भारतीय मुस्लिम महिला आंदोलन (बीएमएमए) ने बुधवार को त्वरित तीन तलाक को दंडनीय अपराध बनाने संबंधी अध्यादेश का स्वागत किया। संगठन ने एक बयान में कहा, यह सही होता अगर संसद के दोनों सदनों ने सर्वसम्मति से इस विधेयक को पास किया होता, खासकर तब जब वास्तविक विधेयक में कई महत्वपूर्ण संशोधन किए गए। यह बहुप्रतीक्षित और अत्यधिक वांछनीय कानून है।
बयान के अनुसार, विधेयक में सराहनीय संशोधन किए गए हैं, जिसकी बीएमएमए मांग कर रहा था।
बयान के अनुसार, हम मुस्लिम महिलाओं की आवाज को आगे बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार के शुक्रगुजार हैं। हम सभी राजनीतिक पार्टियों से मुस्लिम महिलाओं की मांग का समर्थन देने की अपील करते हैं।