IANS

आयुष्मान योजना में हरियाणा के 194 अस्पताल शामिल

चंडीगढ़, 19 सितम्बर (आईएएनएस)| हरियाणा के 194 सरकारी और निजी अस्पताल केंद्र सरकार के आयुष्मान भारत की सूची में शामिल हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बुधवार को यह जानकारी दी।

विज ने कहा कि हरियाणा पहला राज्य है, जिसने शुरुआती आधार पर इस स्वास्थ्य बीमा सुविधा को 15 अगस्त से शुरू किया है। इस योजना को राज्य के 22 जिलों के एक-एक सरकारी अस्पताल में लागू किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितम्बर को राष्ट्रीय स्तरीय योजना को रांची से लागू करेंगे। इससे 10 करोड़ गरीब परिवारों को पांच लाख रुपये का सालाना स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा। इसमें हरियाणा की 15.50 लाख परिवार शामिल हैं।

यह सरकार द्वारा वित्त पोषित विश्व स्तर पर सबसे बड़ा स्वास्थ्य कार्यक्रम होगा।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य के लोगों को इस योजना के तहत लाभ मिलने भी शुरू हो गए हैं। अभी तक कुल 35 लोगों ने इस योजना से फायदा होने का दावा किया है। 18 लोगों को पैसे भी मिल चुके हैं।

इसके साथ ही 126 लोगों को अस्पतालों में भर्ती किया जा चुका है और 4,556 लोगों को उनकी जांच के बाद ‘गोल्डन रिकॉर्ड’ में शामिल किया जा चुका है।

विज ने यह भी कहा कि मरीजों की सहायता के लिए राज्य अस्पतालों में ‘आयुर्वेद मित्र’ को नियुक्त किया जा रहा है। इसके अलावा, योजना के कार्यान्वयन के लिए 22 जिला नोडल अधिकारी और 22 जिला आईटी प्रबंधक भी शामिल किए गए हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close