Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश
जानिए क्यों वाराणसी के इस परिवार ने अपने बेटे का नाम रखा ‘नरेंद्र मोदी’
विश्वेश्वरवगंज के निवासी नारायण केसरी और उनकी पत्नी सुमन केसरी ने रखा अपने बेटे का यह नाम
उत्तर प्रदेश के वाराणसी ज़िले के विश्वेश्वरवगंज के निवासी नारायण केसरी और उनकी पत्नी सुमन केसरी ने 17 सितंबर को जन्में अपने बच्चे का नाम ‘नरेंद्र मोदी’ रखा है।
अपने जन्मदिन पर पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अपना 68वां जन्मदिन स्कूली छात्रों के साथ मनाया।जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री का जम कर स्वागत किया गया।
वाराणसी के दंपति ने इस नाम पर यह कहा कि मैं सोचता हूं कि मेरा बेटा देश को गौरवान्वित करेगा और बड़ा होने पर एक नामचीन हस्ती बनेगा। क्योंकि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर को पैदा हुआ है। हमने उसका नाम ‘नरेंद्र मोदी’ रखा है।
17 सितंबर को अपने जन्मदिन के मौके पर पीएम मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर यूपी आए। इस दौरान उन्होंने पांच बड़ी योजनाओं का लोकार्पण और एक रैली को संबोधित किया।