IANS

तुर्की, अमेरिका के शीर्ष नेताओं के बीच सीरिया मुद्दे पर चर्चा

अंकारा, 19 सितम्बर (आईएएनएस)| तुर्की के विदेश मंत्री मेवलुत कावूसोगलू और उनके अमेरिकी समकक्ष माइक पॉम्पियो ने टेलीफोन पर सीरिया की स्थिति पर चर्चा की। सिन्हुआ के अनुसार, एक रिपोर्ट ने राजनयिक सूत्र के हवाले से बताया कि टेलीफोन वार्ता के दौरान मेवलुत और पॉम्पियो ने तुर्की और रूस के बीच इदलिब में सैन्यमुक्त क्षेत्र बनाने के समझौते पर भी बात हुई।

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और तुर्की के राष्ट्रपकि रेसेप तईप एर्दोगन ने 15 अक्टूबर तक सीरिया के इदलिब प्रांत में सशस्त्र विद्रोही समूह और सरकारी सैनिकों के बीच एक सैन्यविहीन क्षेत्र स्थापित करने का फैसला किया है।

मेवलुत ने कहा कि तुर्की इदलिब प्रांत में और सैनिकों को तैनात करेगा और इदलिब की सीमाओं पर रूस के साथ मिलकर गश्ती करेगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close