IANS

अगरतला में अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी इंक्यूबेशन केंद्र खुला

बेंगलुरू, 18 सितम्बर (आईएएनएस)| भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो ने मंगलवार को त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में एक अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी इंक्यूबेशन केंद्र खोला है। इसका उद्घाटन देश के प्रौद्योगिकी हब कर्नाटक के बेंगलुरु से रिमोट के जरिए किया गया। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष के. सिवन ने कहा, अगरतला के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) में इसरो स्पेस टेक्नोलॉजी इंक्यूबेशन केंद्र खोला गया है, जो उद्योगों के साथ ही स्टार्टअप को एप्लिकेशन और उत्पादों के निर्माण में मदद करेगा, जिसका प्रयोग भविष्य के अंतरिक्ष मिशनों में हो सकेगा।

सिवन ने यह बातें यहं इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स एंड सेमीकंडक्टर एसोसिएशन (आईईएसए) द्वारा आयोजित ‘स्पेक्ट्रॉनिक्स 2018’ सम्मेलन के पहले संस्करण में कहीं। आईईएसए इलेक्ट्रॉनिक्स डिजायन और विनिर्माण उद्योग की ट्रेड बॉडी है। ‘स्पेक्ट्रॉनिक्स 2018’ सम्मेलन का आयोजन भारतीय अंतरिक्ष क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माताओं के लिए अवसरों पर चर्चा के लिए आयोजित किया गया।

इंक्यूबेशन केंद्र का उद्घाटन सम्मेलन के भाग के रूप में त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब द्वारा किया गया।

अगले छह महीनों में इसरो ने पांच और इंक्यूबेशन केंद्रों की स्थापना पंजाब के जालंघर, ओडिशा के भुवनेश्वर, महाराष्ट्र के नागपुर, मध्य प्रदेश के इंदौर और तमिलनाडु के त्रिरुचिलापल्ली में करने की योजना बनाई है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close