तेलंगाना में हत्या के मामले का आरोपी बिहार से गिरफ्तार
समस्तीपुर, 18 सितंबर (आईएएनएस)| बिहार के समस्तीपुर से तेलंगाना पुलिस ने प्रतिष्ठा के लिए हत्या के एक मामले में आरोपी और सुपारी किलर सुभाष शर्मा को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, तेलंगाना पुलिस ने समस्तीपुर पुलिस की मदद से मंगलवार को जगतसिंहपुर में छापेमारी कर आरोपी सुभाष शर्मा को गिरफ्तार किया।
समस्तीपुर के पुलिस उपाधीक्षक प्रीतीश कुमार ने बताया कि सुभाष को स्थानीय एक अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे ट्रांजिट रिमांड पर तेलंगाना पुलिस को सौंप दिया गया।
उन्होंने बताया कि तेलंगना के मिरियालागुडा थाना क्षेत्र के निवासी पेरुमल्ला प्रणव कुमार का प्रेम प्रसंग उसी मोहल्ले की रहने वाली अमरुथा वर्षणी से सात-आठ वर्षो से चल रहा था। आठ माह पूर्व दोनों ने शादी की थी। इसी बीच पेरुमल्ला प्रणव कुमार की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या उसकी गर्भवती पत्नी के सामने ही 14 सितंबर को कर दी गई थी। उस समय ये दोनों मां के साथ एक अस्पताल से लौट रहे थे।
इस मामले में अमरुथा वर्षणी के पिता मारुथी राव सहित चार लोगों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
इस हत्या के पीछे पीछे पुलिस प्रतिष्ठा के लिए हत्या का मामला मान अनुसंधान कर रही है। पुलिस का कहना है कि मारुथी राव ने सुपारी किलर सुभाष को हत्या के लिए 10 लाख रुपये दिए हैं।