आकाश चोपड़ा ने रूटर ऐप के साथ किया करार
नई दिल्ली, 18 सितम्बर (आईएएनएस)| पूर्व भारतीय बल्लेबाज और मौजूदा समय के हिंदी कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान रूटर ऐप के साथ करार किया है। रूटर ऐप एशिया कप के दौरान अपने यूजर्स को आकाश के साथ बातचीत करने और चर्चा में शामिल करने का मौका देगा।
रूटर ऐप ‘प्ले विथ आकाश चोपड़ा’ नाम से एक विशेष प्रतियोगिता का आयोजन करेगा, जिसमें प्रशंसक अपने क्रिकेट ज्ञान को परख सकते हैं।
इसके अलावा यूजर्स को यहां नगद पुरस्कार जीतने का मौका भी मिलेगा। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल ‘क्रिकेटआकाश’ पर रूटर के लिए विशेष कंटेंट क्यूरेट भी शुरू किया है।
इस अवसर पर आकाश ने कहा, लाइव क्रिकेट एंगेजमेंट प्लेटफार्म रूटर ऐप के साथ करार को लेकर बहुत उत्साहित हूं। उन्होंने लाइव क्रिकेट अनुभव में पहले रियल-टाइम फैंटसी गेम, प्रेडिक्शन गेम और क्रिकेट प्रशंसकों से बने एक मजबूत समुदाय से क्रांति ला दी है। मैं रूटर के नए हिंदी वर्जन के साथ स्थानीयकरण के लिए किए गए प्रयासों को लेकर भी बहुत उत्साहित हूं।