हांगकांग को बड़े अंतर से हराकर पाकिस्तान को डराना चाहेगा भारत
एशिया कप में अपने पहले मुकाबले में भारत का मैच मंगलवार को हांगकांग से
एशिया कप में मंगलवार (18-09-2018) को भारतीय टीम हांगकांग के खिलाफ खेलेगी। शुरूआती मैच में हांगकांग पाकिस्तान टीम से आठ विकेट से हार गई थी।
एशिया कप में इस बार विराट कोहली को आराम दिया गया है, उनकी जगह टीम की कमान रोहित शर्मा को दी गई है। हांगकांग की टीम दूसरी वजहों से भी चर्चा में है। ऐसा कहा जा रहा है कि हांगकांग की टीम के अधिकतर खिलाड़ी भारतीय मूल के है।
पाकिस्तान से हुए मैच में हांगकांग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी की थी और पूरी टीम 38वें ओवर में 116 रनों पर सिमट गई थी। पाकिस्तान ने ये मैच 24वें ओवर में आठ विकेट रहते हुए जीत लिया था।
भारतीय टीम के पास चौथे और पांचवें नंबर के लिए केदार जाधव, अंबाती रायडू, मनीष पांडे और दिनेश कार्तिक के रूप में अच्छे विकल्प मौजूद हैं। एशिया कप में जाधव और रायडू की टीम में वापसी की है।
भारतीय टीम का दूसरा मुकाबला बुधवार को पाकिस्तान से होगा। भारतीय टीम पाकिस्तान को हराकर अपनी चैंपियंस ट्रॉफी की हार का बदला लेना चाहेगी।