हंगामे के बीच आज से शुरू हुआ उत्तराखंड मानसूत्र सत्र का पहला दिन
कांग्रेस पार्टी के विधायकों ने राज्य सरकार पर साधा निशाना
उत्तराखंड की विधानसभा में आज से मानसूत्र शुरू हो गया है। सत्र के पहले दिन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी।
सदन की कार्रवाई शुरू होते ही महंगाई के मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। इसके बाद कांग्रेस पार्टी के विधायकों को शांत कराने के लिए स्पीकर ने नियम 58 में मामले को सुनने का आश्वासन दिया।
हंगामों के बीच शुरू हुई विधानसभा के बाहर आरक्षण, गैरसैंण राजधानी, चिन्हीकरण,पेंशन व जल,जंगल जमीन के सवालों को लेकर प्रदर्शन कर रहे प्रदेश कांग्रेस के सचिव जेपी पांडे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।वहीं वनाधिकार कानून लागू करने की मांग की है।
इस बार मानसून सत्र में विपक्ष प्रदेश की लचर वित्तीय स्थिति, महंगाई, अतिक्रमण, मलिन बस्तियों से जुड़े मामलों पर सरकार को घेरने की कोशिश कर सकता है। मानसून सत्र मंगलवार से लेकर 24 सितंबर तक प्रस्तावित किया गया है।