IANS

ओला बाइक अब आगरा में

आगरा, 17 सितम्बर (आईएएनएस)| ओला ने सोमवार को आगरा में अपनी बाइक सर्विस, मोबाइक लांच करने की घोषणा की। इससे आगरा ओला बाइक सर्विस वाला उत्तर प्रदेश का चौथा और भारत का 17वां शहर बन गया है। ओला बाइक एक डायनैमिक स्मार्ट मोबिलिटी पेशकश है जोकि आगरा के लोगों को भीड़-भाड़ वाली सड़कों पर आवाजाही का लगातार और सस्ता साधन उपलब्ध कराने के लिए सरकार के प्रयासों के अनुरूप है।

बाइक्स की पहली खेप को हरी झंडी दिखाने के बाद आगरा के आरटीओ डी. के. सिंह ने कहा, हम आगरा में ओला बाइक्स के लॉन्च का स्वागत करते हैं। सस्ती एवं सुविधाजनक ओला बाइक्स शहर में पर्यटन को बढ़ावा देने में मदद के लिए परिवहन का शानदार अनुभव प्रदान करेंगी। आरटीओ आगरा ने सड़क यातायात पर दबाव कम करने के लिए कई पहलें की हैं और एक स्थायी परिवहन तंत्र बनाया है।

ओला के क्षेत्रीय प्रमुख प्रणव मेहता ने कहा, ओला बाइक छोटी दूूरी के सफर के लिए उपयोगी और किफायती सेवा होगी। ओला बाइक की शुरुआत होने से न केवल नागरिकों को आवाजाही का नवीनतापूर्ण विकल्प उपलब्ध होगा, बल्कि राज्य में नौकरी की तलाश करने वालों को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे। इस कदम से हम एक अरब लोगों के लिए मोबिलिटी तैयार करने के अपने लक्ष्य के और करीब पहुंच रहे हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close