IANS

कर्नाटक में पेट्रोल, डीजल 2 रुपये सस्ता होगा

बेंगलुरू, 17 सितम्बर (आईएएनएस)| कर्नाटक में राज्य सरकार द्वारा सेस में की गई कमी के बाद मंगलवार से (सोमवार रात 12 बजे के बाद) पेट्रोल और डीजल की कीमत दो रुपये कम हो जाएगी। मुख्यमंत्री कार्यालय से सोमवार को जारी एक बयान में कहा गया है, राज्य सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर क्रमश: 32 फीसदी और 21 फीसदी बिक्री कर लगाया जाता है, जिसमें क्रमश: 3.25 फीसदी और 3.27 फीसदी की कटौती की गई है।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, ईंधन कीमतों में दो रुपये की कमी आएगी।

मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारास्वामी ने राज्य की राजधानी से 620 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में स्थित कलबुर्गी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों को राहत प्रदान करने की घोषणा की।

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के मुताबिक, वर्तमान में बेंगलुरू में पेट्रोल की कीमत 84.74 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 76.16 रुपये प्रति लीटर है।

बेंगलुरू में में 45-50 लाख दोपहिया वाहन और 20-25 लाख कारें या चौपहिया वाहन हैं।

इससे पहले आंध्र प्रदेश ने भी पेट्रोल और डीजल की कीमत में दो रुपये प्रति लीटर कमी की थी। राजस्थान में ईंधन कीमतों में 2.50 रुपये की कमी की गई, जब राज्य सरकार ने मूल्यवर्धित कर (वैट) में चार फीसदी की कमी की थी। पश्चिम बंगाल ने भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में एक रुपये की कमी की।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close