होमलेन ने गुरुग्राम में खोला पहला एक्सपीरियंस सेंटर
गुरुग्राम, 17 सितम्बर (आईएएनएस)| ऑनलाइन होम डिजाइन तथा फर्निशिंग प्लेयर होमलेनडॉटकॉम ने उत्तर भारत में अपना पहला एक्सपीरियंस सेंटर गुरुग्राम में खोला है। कंपनी इस क्षेत्र में विस्तार के लिए अगले छह महीने में नौ करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बना रही है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि होम इंटीरियर्स के 1.6 अरब डॉलर मूल्य वाले दिल्ली-एनसीआर को भारत मंे सबसे बड़े होम इंटीरियर्स मार्केट के रूप में माना जा रहा है। इसमें भारत के टॉप सात शहरों के आठ अरब डॉलर के नए होम इंटीरियर्स में 20 प्रतिशत की हिस्सेदारी है।
होमलेन का अपने फुल-स्टैक डिजाइन और डिलेवरी एप्रोच के साथ अगले तीन साल में दिल्ली-एनसीआर बाजार में 7 से लेकर 10 प्रतिशत हिस्से पर कब्जा करने का लक्ष्य है। पूरे भारत में 8 सफल एक्सपीरियंस सेंटर्स के बाद कंपनी निकट भविष्य में नोएडा, साउथ दिल्ली और वेस्ट दिल्ली में नए सेंटर खोलने की योजना बना रही है।
होमलेनडॉटकॉम के सह-संस्थापक और सीईओ श्रीकांत अय्यर ने कहा, ग्राहक जब बिग बजट सामग्री खरीदना चाहता है तो वह खासकर उत्पादों को छूकर महसूस करना चाहता है। इसलिए गुरुग्राम में उभरते तथा हाई-वैल्यू मार्केट में हम एक एक्सपीरियंस संेटर स्थापित कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि लोग सही मायने में यह अनुभव करें कि होम फर्निशिंग प्रोसेस कितनी सीमलेस हो सकती है। हमारा सेक्टर 29 स्टोर गृहस्वामियों को एक ही स्थान पर टेक्नोलॉजी और डिजाइन की सच्ची शक्ति का अनुभव प्रदान करेगा।