रेड डी हिमालया का टायर पार्टनर बना योकोहामा
नई दिल्ली, 17 सितम्बर (आईएएनएस)| अंतर्राष्ट्रीय कंपनी योकोहामा ने रेड डी हिमालया के 20वें संस्करण का आधिकारिक टायर पार्टनर बनने का निर्णय लिया है। योकोहामा भारत में पहली बार किसी मोटर स्पोर्ट्स इवेंट से जुड़ा है। इस साझेदारी के तहत योकोहामा इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सब्सिडी मूल्य पर एडवान रैली टायर प्रदान करेगा। योकोहामा वैश्विक स्तर पर लगातार मोटर स्पोर्ट्स टूर्नामेंट से जुड़ा रहा है।
रेड डी हिमालया विश्व की सबसे ऊंची रैली है और इससे जीतना बेहत मुश्किल माना जाता है। 1999 में शुरू हुई इस रैली में देश-विदेश से चालक हिस्सा लेते हैं और इस वर्ष यह रैली छह से 14 अक्टूबर तक होगी।
योकोहामा के एडवान टायर हिमालया रैली के अस्थिर रास्तों के लिए ही बनाए गए हैं।
कंपनी के सेल्स एंड मार्केटिंग प्रमुख संजय चटर्जी ने कहा, चालकों के लिए सबसे कठिन रैलियों में से एक के साथ जुड़कर हमें बेहद खुशी महसूस हो रही है। यहां चालक को उच्चतम और कठिन इलाकों में अपने कौशल का उपयोग करना होता है। हमारे एडवान टायर इस तरह की स्थितियों के लिए उपयुक्त हैं।