गुरुग्राम में खुला कोल्ड स्टोन क्रीमरी का आउटलेट
गुरुग्राम, 17 सितम्बर (आईएएनएस)| टेबल्ज ने सोमवार को गुरुग्राम में प्रीमियम आइसक्रीम ब्रांड कोल्ड स्टोन क्रीमरी का आउटलेट खोला। यह दिल्ली-एनसीआर इलाके में अमेरिकी आइसक्रीम ब्रांड का तीसरा आउटलेट है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि रिटेल क्षेत्र में लुलु ग्रुप इंटरनेशनल के संगठित प्रभाग, टेबल्ज के कोल्ड स्टोन क्रीमरी आउटलेट में 9 डिग्री सेंटीग्रेड पर जमे हुए ग्रेनाइट पत्थर पर हर आइसक्रीम को अलग-अलग स्टाइल में हाथों से तैयार किया जाता है, जो उम्दा आइसक्रीम का अनुभव प्रदान करता है।
गुरुग्राम स्थित डीएलएफ साइबर हब में कोल्ड स्टोन क्रीमरी के उद्घाटन अवसर पर टेबल्ज के प्रबंध निदेशक अदीब अहमद ने कहा, दिल्ली-एनसीआर में यह कोल्ड स्टोन क्रीमरी का तीसरा आउटलेट है। भारत में प्रीमियम आइसक्रीम सेगमेंट और स्वाद को लेकर लोगों में जागरूकता काफी बढ़ी है, साथ ही महानगर एवं टियर-1 शहरों में इसका तेजी से विकास हो रहा है। इस साल हम पूरे भारत में 10 नए स्टोर के शुभारंभ के साथ अपनी उपस्थिति का विस्तार करना चाहते हैं। हमें उम्मीद है किए वर्ष 2022 तक देश भर में हमारे आउटलेट की संख्या 150 से अधिक होगी।
कोल्ड स्टोन क्रीमरी में ‘सिग्नेचर क्रिएशन’ तथा ‘क्रिएट योर ओन’ का कन्सेप्ट भी मौजूद है, जहां हर ग्राहक के लिए एक जमे हुए ग्रेनाइट पत्थर पर विभिन्न प्रकार के मिक्स-इन्स के साथ उसकी पसंद की आइसक्रीम तैयार की जाती है। यह स्टोर सिग्नेचर आइसक्रीम, केक, शेक, स्मूदी और सॉर्बेट शरबत भी उपलब्ध कराता है।