गांधी-150 : अदालत मुक्ति पर प्रधान न्यायाधीश का व्याख्यान मंगलवार को
नई दिल्ली, 17 सितम्बर (आईएएनएस)| महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर गांधीवादी संस्थाओं की तरफ से आयोजित समारोहों के क्रम में प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा यहां मंगलवार को देश में अदालत मुक्ति पर एक व्याख्यान देंगे। गांधी स्मारक निधि, गांधी शांति प्रतिष्ठान और राष्ट्रीय गांधी संग्रहालय की तरफ से संयुक्त रूप से आयोजित इस व्याख्यान का विषय है ‘अदालत मुक्ति : गांधीवादी दृष्टिकोण’, जिस पर न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा अपने विचार रखेंगे।
आयोजकों की तरफ से जारी एक बयान के अनुसार, इंडिया इंटरनेशनल सेंटर (आईआईसी) में मंगलवार शाम 5.30 बजे आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश, न्यायमूर्ति डी.एम. धर्माधिकारी करेंगे।
उल्लेखनीय है कि गांधीवादी संस्थाएं महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को बड़े पैमाने पर मना रही हैं, और इस अवसर पर देशभर में तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित कर रही है। यह व्याख्यान इन्हीं कार्यक्रमों की एक कड़ी है।