IANS

तुर्की में भारतीय महिला मुक्केबाजों ने जीते 7 पदक

अंकारा, 16 सितम्बर (आईएएनएस)| भारत की महिला मुक्केबाजों ने यहां 32वें अहमेट कॉमर्ट बॉक्सिंग टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए शनिवार को विभिन्न वर्गो में तीन स्वर्ण, दो रजत और दो कांस्य समेत कुल सात पदक जीते। एक ओर जहां भारतीय दिग्गज मैरी कॉम और अन्य जूनियर महिला मुक्केबाजों ने पोलैंड में हुए एक प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 13 पदक जीतकर इतिहास रचा, वहीं तुर्की में शानदार प्रदर्शन करते हुए मुक्केबाजों ने भारतीय ध्वज का मान बढ़ाया।

मोनिका ने 48 किलोग्राम वर्ग में दमदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता जबकि भाग्यबति कचारी ने 81 किग्रा और सिमरनजीत ने 64 किग्रा वर्ग में गोल्डन पंच जड़ा। इन तीनों खिलाड़ियों ने 5-0 से अपने विरोधियों को शिकस्त दी।

इस वर्ष हुए राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली पिंकी जांगरा और मीना कुमारी ने रजत पदक जीता। कांस्य पदक सोनिया और कविता चहल के नाम रहा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close